यूपी चुनाव के दौरान आए दिन अलग अलग तस्वीरे निकल कर सामने आ रही है इसी कड़ी में सोनभद्र में सभा संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने जनता के सामने की उठक बैठक की इसके बाद यह वीडियो आग की तरह फैल गया और लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया देने लगे।
उत्तरप्रदेश में चुनाव का दौर जारी है वही बुधवार को सोनभद्र के राबर्टसगंज मुख्यालय में आयोजित जनसभा में विधायक भूपेश चौबे भी शामिल होने पहुंचे और और सभा से सीधा सुर्खियों में पहुंच गए
आपको बता दे कि सभा के दौरान विधायक ने मंच पर लगाई गई कुर्सी पर खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए जनता से माफी मांगी इसके बाद कान पकड़कर उठक बैठक लगाई
गौरतलब है की चुनाव से पूर्व पार्टी तथा प्रत्याशी वोट मांगने और जनसमर्थन जुटाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाते है किन्तु इस तरह की तस्वीर कभी कभी ही देखने को मिलती है और तस्वीर साफ तौर पर बयाँ करती है विधायक अपनी प्रदेश की जनता के मन से कितना परिचित है तस्वीर में बिधायक जी के चेहरे को साफ पढ़ा जा सकता है
रॉबर्टसगंज से भाजपा के विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़ कर उठक बैठक की ताकि जनता उनके पांच साल के कुशासन को भुला दे ।
लोकतंत्र में जनता से ज्यादा ताकतवर कोई नही है । 😀 pic.twitter.com/2GDxew3HvN
— Chhattisgarh Pradesh Congress Sevadal (@SevadalCG) February 23, 2022