बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी अब तक करो ना की चपेट में आ चुके हैं। अब बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम को भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। आपको बता दो सोनू निगम के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटे में भी कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं।
इस बात की जानकारी सोनू निगम में अपने स्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके दी। सोनू निगम में वीडियो में बताया है कि, “मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं मुझे भुवनेश्वर में परफॉर्म करने और सुपर सिंगर सीजन 3 की शूटिंग के लिए भारत आना था। इसलिए मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। मैंने दोबारा टेस्ट कराया और फिर से मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
View this post on Instagram
सोनू निगम आगे कहते हैं कि मुझे लगता है कि लोगों को इसके साथ रहना सीखना होगा। मैंने वायरल और खराब गले में भी कौन सेट किए हैं और यह उससे काफी बेहतर है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं। मेरा गला भी ठीक है, लेकिन मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है जिन्हें मेरी वजह से नुकसान हुआ है।